Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

करंट अफेयर्स 04मई 2020 Current AffairS 04 MAY 2020

करंट अफेयर्स 04मई 2020
Current AffairS 04 MAY 2020

• आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को जितने स्थान पर रखा गया है- तीसरा

• हाल ही में जिस अनुभवी बल्लेबाज को न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है- रॉस टेलर

• हाल ही में जिस राज्य के चाक-हाओ  (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को 'भौगोलिक संकेतक' (GI) का टैग दिया गया- मणिपुर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना लांच की है- हिमाचल प्रदेश

• केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2020 तक जितने राज्यों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के साथ जोड़ा गया है-17

• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का जितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-10 लाख रुपये

• विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-4 साल

• राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय जिस साल में होंगे-2023

• विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मई

• वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा- रूस


#SSC,#CGPSC #UPSC, #Banking, #Railway परीाक्षओं के लिए सहायक होगी, अन्य सरकारी नौकरी की प्रवेश परीक्षाओं में आयोजित सामान्य जागरूकता अनुभाग में मदद करेगा।

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।


Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget