Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

करंट अफेयर्स 08अप्रैल 2020 Current AffairS

करंट अफेयर्स 08अप्रैल 2020
Current AffairS 08 April 2020


• हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने में भारत के जिस अमीर शख्स की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये घटी है - मुकेश अंबानी

• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जिस देश की तर्ज पर एक 5टी प्लान जारी किया है- दक्षिण कोरिया

• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बाद टोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में जितने महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की - एक महीना

• वह देश जिसने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को अनुमति दे दी है - भारत

• जिस देश में तुत्सी समुदाय के खिलाफ नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया - रवांडा

• विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है - 7 अप्रैल

• तितली एवं उसके पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिस राज्य के तिरुचिरापल्ली में ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंज़र्वेटरी का विकास किया गया है- तमिलनाडु

• हाल ही में स्पाइवेयर पेगासस का निर्माण करने वाली जिस देश की तकनीकी कंपनी एनएसओ (NSO) ग्रुप ने कोरोनावायरस के प्रसार की निगरानी हेतु एक सॉफ्टवेयर के परीक्षण की जानकारी दी है - इज़राइल

• हाल ही में जिस IIT ने वेंटिलेटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ‘प्राण वायु’ नामक कम लागत वाला पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया है- IIT रुड़की

• जिस राज्य सरकार ने 9 अप्रैल के बाद घर से बाहर निकलने पर नाक-मुंह को ढकना अनिवार्य कर दिया है- ओडिशा

#SSC, #UPSC, #Banking, #Railway परीाक्षओं के लिए सहायक होगी, अन्य सरकारी नौकरी की प्रवेश परीक्षाओं में आयोजित सामान्य जागरूकता अनुभाग में मदद करेगा।

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget