Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

current affair 17 मार्च 2020

करंट अफेयर्स 17 मार्च 2020


• भारत ने जिस देश में तीन स्कूलों के निर्माण के लिए 16 मार्च 2020 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-नेपाल

• राज्य सभा द्वारा हाल ही में जितने विश्वविद्यालयों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए विधेयक पारित किया गया-3

• जिस राज्य द्वारा पारित किये गये अध्यादेश के अनुसार दंगों से हुए नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी- उत्तर प्रदेश

• ‘SAARC Covid-19 इमरजेंसी फंड’ के लिए भारत ने जितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है-10 मिलियन डॉलर

• भारत के जिस राज्य में आयोजित होने वाले चैत्र जात्रा उत्सव को COVID -19 संक्रमण के खिलाफ ज़रूरी उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है- ओडिशा

• जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल जी.सी. मुर्मू का सलाहकार हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- बशीर अहमद खान

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है- रंजन गोगोई

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को जितने तारीख तक बंद रखने का घोषणा किया है-31 मार्च

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा निधि पर अपनी ब्याज दरों को जितने फीसदी तक कम कर दिया है-8.5 फीसदी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा कौशल सतरंग योजना शुरू की गई है- उत्तर प्रदेश

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget