Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

current affair 18 मार्च 2020

करंट अफेयर्स 18 मार्च 2020


• इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है- अदनान जुरफी 

• हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

• जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- ए. अजय कुमार

• पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा

• इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2

• भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी-तेजस

• NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

• हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र

• रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी

• लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget