Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

Current affair 25 मार्च 2020

करंट अफेयर्स 25 मार्च 2020

• हाल ही में भारत के जिस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है- असम

• जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक

• इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है-एबेल पुरस्कार

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम

• प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से जितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की- 21

• वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है- इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)

• भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

• केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो  विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल

• वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली

• रिलायंस  फाउंडेशन द्वारा भारत का  पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन -हिल्स अस्पताल

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget