Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

Current affair 24 फरवरी 2020


करंट अफेयर्स 24 फरवरी 2020

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया गया –नमस्ते ट्रम्प

• वह राज्य जिसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है – दिल्ली 

• वह देश जिसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है – नाइजीरिया

• ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान – 35वां 

• वह संस्था जिसने हाल ही में Global Flourishing Index जारी किया गया है जिसमें भारत 131वें स्थान पर है – UNICEF

• वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है - रॉस टेलर 

• टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है - United by Emotion

• इन्होंने हाल ही में लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है - एडलीन कैस्टेलिनो

• वह राज्य सरकार जिसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है – महाराष्ट्र

• मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है - महातिर मोहम्मद

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आज ही जॉइन करें
Newer Post
Previous
This is the last post.

Post a Comment

[blogger]

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget