Daily Update Current AffairS

Welcome to Daily Update Current AffairS, General Knowledge, Current Affairs for Banking,UPSC/IAS Preparation; General Studies for all competitive examinations and for general readers, News

March 2020

करंट अफेयर्स 30मार्च 2020

• हाल ही में भारत और जिस देश ने 15,295 करोड़ रुपये की रेल परियोजना पर हस्ताक्षर किए है - जापान

• केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे - 20 लाख रुपये

• केंद्र सरकार ने कोविड-19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जिस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

• अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है - 2,000 अरब डॉलर

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है - अमेरिका

• वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020-21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है - पाँच वर्ष

• हाल ही में जिस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID-19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है - पुणे

• हाल ही में जिस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी - सऊदी अरब

• राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है - 30 मार्च

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

हिंदी करेंट अफेयर्स 29-30 मार्च, 2020


1. किस भारतीय सुरक्षा बल ने देश में COVID-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ नामक पहल लांच की है?
उत्तर – भारतीय सेना
सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने हाल ही में COVID-19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए ‘ऑपरेशन नमस्ते’ लांच किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने देश भर में अब तक आठ संगरोध (क्वारंटाइन) सुविधाएं स्थापित की हैं। सेना के जवानों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी स्थापित की हैं।

2. किस तकनीकी फर्म ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के साथ अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक COVID-19 चैटबोट लॉन्च किया है?
उत्तर – फेसबुक
फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक मैसेंजर पर एक COVID-19 चैटबॉट लॉन्च किया है। इस चैटबॉट को देश में महामारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और MyGov के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। यह हेल्पडेस्क चैटबॉट बीमारी के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्रदान करेगा और महामारी से संबंधित अफवाहों और नकली समाचारों का रहस्योद्घाटन करेगा।

3. हाल ही में ए. रामचंद्रन का निधन हुआ, वे किस पेशे से जुड़े हुए थे?
उत्तर – वैज्ञानिक
मत्स्य और महासागर अध्ययन के क्षेत्र में प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए. रामचंद्रन का केरल में निधन हुआ। वह केरल मत्स्य व महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय (KUFOS) के कुलपति के रूप में सेवारत थे। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मत्स्य संगठनों में विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।

4. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किस राज्य ने “टीम -11” नामक अंतर-विभागीय समितियों का गठन किया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “टीम -11” की स्थापना की है जिसमें कोरोवायरस को फैलने से रोकने के लिए नौकरशाहों के नेतृत्व वाली अंतर-विभागीय समितियां शामिल हैं। इन समितियों का गठन राज्य में वायरस के बहु-पार्श्व प्रभावों की जांच करने और पीड़ितों को चिकित्सा देखभाल, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और बेरोजगार श्रमिकों की सहायता के लिए सुझाव देने के लिए किया गया है।

5. बेनी प्रसाद वर्मा, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस राजनीतिक दल के संस्थापक सदस्य थे?
उत्तर – समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक बेनी प्रसाद वर्मा का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1996 से 1998 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा की कैबिनेट में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के रूप में कार्य किया। वह केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रहे।

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

28 मार्च, 2020 हिंदी करेंट अफेयर्स 

1. क्रिसिल (CRISIL) रेटिंग एजेंसी के अनुसार 2020-21 में भारत की विकास दर पर कितना रहने का अनुमान है? 
उत्तर – 3.5%
क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने हाल ही में 2020-21 में भारत की विकास दर 3.5% रहने के आसार जताए हैं। पहले क्रिसिल ने भारत की विकास दर 5.2% रहने का अनुमान लगाया था। हाल ही में कोरोना वायरस के प्रकोप और इसके परिणामस्वरूप 21 दिन का लॉकडाउन के कारण विकास दर को कम किया गया है।

2. ‘डेज़ ऑफ़ ग्लोरी’ और ‘मॉर्निंग एन मास’ किस भारतीय कलाकार की प्रसिद्ध पेंटिंग हैं, जिनका हाल ही में निधन हुआ? 
उत्तर – सतीश गुजराल
प्रसिद्ध कलाकार और वास्तुकार सतीश गुजराल का हाल ही में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें चित्रकला, वास्तुकला, मूर्तिकला और ग्राफिक कला सहित शैलियों में उनकी बहुमुखी कलाकृतियों के लिए जाना जाता है। उन्हें 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के भाई थे। ‘डेज़ ऑफ़ ग्लोरी’ और ‘मॉर्निंग एन मास’ उनके सबसे लोकप्रिय चित्रों में से हैं।

3. ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 रिपोर्ट के अनुसार किस रेटिंग एजेंसी ने 2020 में भारत की विकास दर को घटाकर 2.5% कर दिया है? 
उत्तर – मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 2.5% कर दिया है, इससे पहले मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की विकास दर 5.3% रहने का अनुमान लगाया था। मूडीज द्वारा हाल ही में जारी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21-दिवसीय लॉकडाउन के परिणामस्वरूप आय में नुकसान होगा। घरेलू मांग और रिकवरी की गति भी धीमी होने की उम्मीद है।

4. केंद्र द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को किस योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण दिए जाएंगे? 
उत्तर – दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन
केंद्रीय वित्त मंत्री ने हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित देश के 21 दिनों के तालाबंदी के बीच गरीब और कमजोर लोगों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की है। अब महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 20 लाख रुपये तक के जमानत-मुक्त ऋण प्रदान किए जाएंगे। इस कदम से 63 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 7 करोड़ सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

5. G-20 के पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन में, सदस्य देशों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए कितनी राशि के प्रोत्साहन पैकेज के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है? 
उत्तर – 5 ट्रिलियन डॉलर
27 मार्च, 2020 को G-20 वीडियो शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के शासक सलमान ने की। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया। इस शिखर सम्मेलन में G-20 नेताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर के निवेश के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की।

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करेंट अफेयर्स 27 मार्च 2020 

1. हाल ही में फीफा ने COVID-19 अभियान के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के किस खिलाड़ी को शामिल किया हैं? - सुनील छेत्री

2. हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने लॉकडाउन के समय आर्थिक राहत के लिए कितने करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया हैं? -  1.7 लाख करोड़ रुपये

3. हाल ही में किस राज्य ने “मो जीवन” कार्यक्रम को सुरुकिया हैं? - ओडिशा 

4. हाल ही में “एस्टेरिक्स और ओबिलिक्स” के निर्माता अल्बर्ट उड़ेरों का निधन कितने वर्ष की आयु में हुआ हैं? - 92 वर्ष 
5. निम्न में से “मिसिंग इन एक्शन: द प्रिज़नर्स हू नेवर नेम बैंक” नमक पुस्तक का विमोचन किसने किया?चंदर सुता डोगरा 

6. फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का निधन कितनी वर्ष की आयु में हो गया हैं? - 88 वर्ष 

7. हाल ही मेन अब्दुल लतीफ का निधन हो गया हैं बह किस खेल से जुड़े हुये थे? - फुटबॉल


8. हाल ही में केंद्र सरकार ने आयकर की जमा समय सीमा को बढ़ा कर कितना कर दिया हैं? जून 

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करंट अफेयर्स 26 मार्च 2020


• हाल ही में जिस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्वारनटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है- निर्वाचन आयोग

• जिस दिन हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 'हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस' मनाया गया-25 मार्च 2020

• वह भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी जिसको कोरोना लॉकडाउन के समय अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं - फ्लिपकार्ट 

• मार्च 25 को काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी जिस संगठन ने ली है- इस्लामिक स्टेट (आईएस)

• 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा हुआ G -20 सम्मलेन जो देश ने कराया है- सऊदी अरब 

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है- हरियाणा

• अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 21 मार्च

• जिस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मनु डिबंगो

• भारत और जिस देश की नौसेना ने रीयूनियन द्वीप (Reunion Island) से पहली बार संयुक्त गश्त का आयोजन किया-  फ्रांस

• ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- फ्रांस

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करंट अफेयर्स 25 मार्च 2020

• हाल ही में भारत के जिस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है- असम

• जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक

• इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है-एबेल पुरस्कार

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम

• प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से जितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की- 21

• वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है- इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)

• भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

• केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो  विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल

• वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली

• रिलायंस  फाउंडेशन द्वारा भारत का  पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन -हिल्स अस्पताल

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करंट अफेयर्स  23 मार्च 2020

• विश्व जल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 मार्च

• हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-144वां

• भारत के जिस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है- सत्यरूप सिद्धांत

• अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है-

• कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नाम से देश भर के लोगों को 22 मार्च 2020 को अपने-अपने घरों में रहने का ही आह्वान किया था- जनता कर्फ्यू

• भारत के जिस प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी का 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है- प्रदीप कुमार बनर्जी

• विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में जिस दिन मनाया जाता है- 20 मार्च

• हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत जिस योजना की शुरुआत की है- स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम

• वह देश जिसने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया- अमेरिका

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- मध्यप्रदेश

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20-21 मार्च, 2020

1. किस भारतीय राज्य ने कोरोनोवायरस प्रकोप से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की?
उत्तर – केरल
केरल सरकार ने कोरोनोवायरस के प्रकोप से निपटने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। केरल के मुख्यमंत्री ने इस महीने सभी के लिए मुफ्त राशन की भी घोषणा की, राज्य के सभी लोगों को राशन की दुकानों से 10 किलो तक मुफ्त अनाज दिया जाएगा।
2. रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी, यह विमान किस संगठन द्वारा निर्मित किये जाते हैं?
उत्तर – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
18 मार्च, 2020 को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेश निर्मित 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी। इस प्रस्ताव को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति के तहत रखा जायेगा। यह मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA-तेजस को एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा डिजाइन किया गया था। एयरक्राफ्ट डेवलपमेंट एजेंसी डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान विकास संगठन) के तहत कार्य करती है। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया है।
3. किस राज्य सरकार ने SC / ST कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण हटा दिया है?
उत्तर- उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने SC/ST कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण हटाने के आदेश जारी किए। फरवरी 2020  में सर्वोच्च न्यायालय  ने कहा था कि सरकार आरक्षण का प्रबंध करने के लिए बाध्य नहीं है और पदोन्नति में आरक्षण का दावा मौलिक अधिकार नहीं है।
4. ‘विश्व गौरैया दिवस’ (World Sparrow Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 मार्च
गौरैया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। यह गौरैया की आबादी में भारी कमी को उजागर करता है क्योंकि गौरैया की आबादी विलुप्त होने कीकगार पर है। इस पहल की शुरुआत भारत स्थित नेचर फॉरएवर सोसाइटी (NFS) द्वारा की गई थी, जिसकी स्थापना संरक्षणवादी मोहम्मद दिलावर ने की थी। पहला विश्व गौरैया दिवस 2010 में मनाया गया था।
5. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने मई, 2020 में पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर – स्पेस एक्स
अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस एक्स ने मई में पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भेजने का लक्ष्य रखा है। इसकी घोषणा हाल ही में नासा द्वारा की गयी। स्पेस एक्स नासा के अंतरिक्ष यात्रियों बॉब बेहेनकेन और डग हर्ले को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाने के लिए फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च करेगी।

करंट अफेयर्स 18 मार्च 2020


• इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है- अदनान जुरफी 

• हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस

• जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- ए. अजय कुमार

• पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा

• इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2

• भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी-तेजस

• NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

• हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र

• रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी

• लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करंट अफेयर्स 17 मार्च 2020


• भारत ने जिस देश में तीन स्कूलों के निर्माण के लिए 16 मार्च 2020 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-नेपाल

• राज्य सभा द्वारा हाल ही में जितने विश्वविद्यालयों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए विधेयक पारित किया गया-3

• जिस राज्य द्वारा पारित किये गये अध्यादेश के अनुसार दंगों से हुए नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी- उत्तर प्रदेश

• ‘SAARC Covid-19 इमरजेंसी फंड’ के लिए भारत ने जितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है-10 मिलियन डॉलर

• भारत के जिस राज्य में आयोजित होने वाले चैत्र जात्रा उत्सव को COVID -19 संक्रमण के खिलाफ ज़रूरी उपाय के रूप में रद्द कर दिया गया है- ओडिशा

• जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल जी.सी. मुर्मू का सलाहकार हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- बशीर अहमद खान

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के जिस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को हाल ही में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है- रंजन गोगोई

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु देशभर के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को जितने तारीख तक बंद रखने का घोषणा किया है-31 मार्च

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा निधि पर अपनी ब्याज दरों को जितने फीसदी तक कम कर दिया है-8.5 फीसदी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा कौशल सतरंग योजना शुरू की गई है- उत्तर प्रदेश

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।

करंट अफेयर्स 16 मार्च 2020

• वह दिन जब प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च

• वह देश जिसकी पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है – भारत 

• वह कंपनी जिसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है – गूगल

• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूमि अधिग्रहण हो सकेगा – भूमि राशि

• वह टीम जिसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है – सौराष्ट्र 

• भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है – राजस्थान

• वह यूनिवर्सिटी जिसके द्वारा किये गये शोध में कहा गया है कि जो प्रजातियाँ आजीविका के लिए हिम आवरण पर निर्भर रहती हैं, उन्हें ग्लोबल वार्मिंग के कारण निकट भविष्य में संकट का सामना करना पड़ सकता है - लिनई यूनिवर्सिटी (चीन)

• महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा मुंबई सेंट्रल का नाम परिवर्तित करके यह रखे जाने को मंजूरी दी गई है - नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल 

• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और यमन क्षेत्र में युद्ध संकट के कारण प्रत्येक 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है – यूनिसेफ

• वह राज्य सरकार जिसके द्वारा अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ‘आरोग्य मित्र’ तैनात करने की घोषणा की गई है – उत्तर प्रदेश

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा

करंट अफेयर्स 9 से 14 मार्च तक 2020

• भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- नूपुर कुलश्रेष्ठ

• हाल ही में जिस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों हेतु न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में वह बैंक जिसने येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने कि घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को जो स्थान मिला है-46वां

• कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यह है-011-23978046

• वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-हिमाचल प्रदेश 

• विश्व निद्रा दिवस 2020 जिस दिन मनाया जा रहा है-13 मार्च

• फेसबुक ने जिस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की है- प्रगति

• जिस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है- कर्नाटक

• हाल ही में जिस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है- विश्व आर्थिक मंच (WEF)

• राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में जिसने जीता- पंकज आडवाणी

• मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है-5.3 फीसदी

• भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिस तारीख तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं-15 अप्रैल

• भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 का मुख्य आयोजन जिस शहर में किया जायेगा- लेह

• हाल ही में जिस देश की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वहां के राष्ट्रपति 2036 तक पद पर बने रह सकते हैं- रूस

• घरेलू क्रिकेट के तेंदुलकर कहे जाने वाले जिस खिलाड़ी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- वसीम जाफर

• हाल ही में जारी SIPRI की हथियार निर्यात संबंधी सूची में भारत को यह स्थान हासिल हुआ है-23वां

• भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया है- क्वालकॉम

• हाल ही में जिस उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय में अभियुक्तों का प्रतिनिधित्व करने के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करना वकीलों के लिये अनैतिक और गैर-कानूनी है- कर्नाटक उच्च न्यायालय

• हाल ही में जिसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- एस. एस. देसवाल

• मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के बाद जो-एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है- जैक मा

• जिस राज्य ने कोरोनावायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा थिएटर बंद रखने का फैसला किया है- केरल

• भारत में जिस दिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है-10 मार्च

• पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिस नाम से मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- COVA Punjab

• भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने हाल ही में जिस क्षेत्र में मौजूद क़ुतुब शाही मकबरों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है- हैदराबाद

• हाल ही में जिस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पहला बीबीसी इंडिया 'स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द इयर' अवॉर्ड जीत लिया है- पी.वी. सिंधु

• जिस राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों से शहरी केंद्रों की ओर जनसंख्या के पलायन को रोकने हेतु केंद्र सरकार से ‘पायलट विकास परियोजनाओं’ की मांग की है- अरुणाचल प्रदेश

• केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘महिला उद्यमी सशक्तीकरण सम्मेलन-2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

• अशरफ गनी ने हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली- अफगानिस्तान

• हाल ही में जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं- पूनम यादव

• जिस देश की किम कॉटन किसी विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड

• भारतीय महिला टीम की जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं- शेफाली वर्मा

• ऑस्ट्रेालिया ने हाल ही में भारत को जितने रन से हराते हुए पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्वख कप का खिताब जीत लिया है-  85 रन

• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 8 मार्च

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश

• केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का


• हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में जो देश शामिल हुआ है- भारत

• भारत में जन औषधि दिवस जिस दिन मनाया जाता है-07 मार्च

• कतर ने कोरोना वायरस के डर के चलते भारत समेत जितने देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगाया-14

• वह बॉक्सर (75 किलोग्राम) जिसने इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई हैं- पूजा रानी

• जिस पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता का 82 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हाल ही में निधन हो गया- हंस राज भारद्वाज

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आज ही जॉइन करें। 

करंट अफेयर्स 13 मार्च 2020


• भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- नूपुर कुलश्रेष्ठ

• हाल ही में जिस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने सभी बचत बैंक खातों हेतु न्यूनतम बैलेंस राशि की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में वह बैंक जिसने येस बैंक के 72 अरब 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने कि घोषणा की- भारतीय स्टेट बैंक

• हाल ही में जारी समावेशी इंटरनेट इंडेक्स 2020 में भारत को जो स्थान मिला है-46वां

• कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर यह है-011-23978046

• वह राज्य जिसने विश्व बैंक के साथ राज्य में जल प्रबंधन और कृषि व्यवस्था के लिए 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- हिमाचल प्रदेश

• विश्व निद्रा दिवस 2020 जिस दिन मनाया जा रहा है-13 मार्च

• फेसबुक ने जिस नाम से भारत में सीएसआर पहल की शुरुआत की है- प्रगति

• जिस राज्य में कोकून उत्पादन के मलबरी डिज़ीज़ की चपेट में आने के बावजूद यह स्वदेशी रेशम की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध है- कर्नाटक

• हाल ही में जिस संस्था ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है- विश्व आर्थिक मंच (WEF)

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आज ही जॉइन करें।

करंट अफेयर्स 9 मार्च 2020


• जिस देश की किम कॉटन किसी विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड

• भारतीय महिला टीम की जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं- शेफाली वर्मा

• ऑस्ट्रेालिया ने हाल ही में भारत को जितने रन से हराते हुए पांचवीं बार टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया है-85 रन

• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 मार्च

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘राम वन गमन पथ’ निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने का निर्णय लिया है- मध्य प्रदेश

• केंद्रीय सूचना आयोग का नया मुख्य सूचना आयुक्त जिसे नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जितने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किये-  15

• हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में जो देश शामिल हुआ है  -  भारत

• भारत में जन औषधि दिवस जिस दिन मनाया जाता है-07 मार्च

• कतर ने कोरोना वायरस के डर के चलते भारत समेत जितने देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगाया-14

• वह बॉक्सर (75 किलोग्राम) जिसने इस वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई हैं- पूजा रानी

• जिस पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और कांग्रेस नेता का 82 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हाल ही में निधन हो गया- हंस राज भारद्वाज

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।


करंट अफेयर्स 02 मार्च 2020


• वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है -पंजाब

• जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है- 01 मार्च

• जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन 

• विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया- 01 मार्च 

• राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन

• लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान

• जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है- 29 फरवरी

• भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला "रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स" लॉन्च किया है - आसनसोल

• वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत 

• जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।


करंट अफेयर्स 24 फरवरी 2020

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया गया –नमस्ते ट्रम्प

• वह राज्य जिसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है – दिल्ली 

• वह देश जिसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है – नाइजीरिया

• ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान – 35वां 

• वह संस्था जिसने हाल ही में Global Flourishing Index जारी किया गया है जिसमें भारत 131वें स्थान पर है – UNICEF

• वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है - रॉस टेलर 

• टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है - United by Emotion

• इन्होंने हाल ही में लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है - एडलीन कैस्टेलिनो

• वह राज्य सरकार जिसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है – महाराष्ट्र

• मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है - महातिर मोहम्मद

🌻Post अच्छी लगी हो तो शेयर कीजिएगा।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आज ही जॉइन करें

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget